बाबा साहेब को हर मोर्चे पर विफल करने का कांग्रेस ने किया था प्रयास : धनखड़
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस ने हर मोर्चे पर बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर को विफल करने का प्रयास किया था। ओपी धनखड़ यहां जिला मुख्यालय पर बाबा साहेब की समृति में चल रहे कार्यक्रमों को अवलोकन करने और कार्यकर्ताओं से चर्चा करने पहुंचे थे।
इस दौरान प्रेसवार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा चलाए जा रहे पखवाड़े के दौरान जनता को बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने किस तरह से संविधान के साथ हमेशा खिलवाड़ किया। देश में यदि बाबा साहेब को भिन्न-भिन्न स्थानों पर यदि हाशिए पर ले जाने का काम किया है तो वह कांग्रेस पार्टी की तरफ से ही किया गया है।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब एक वर्ग नहीं बल्कि संपूर्ण राष्ट्र के नेता थे। राबर्ट वाड्रा को ईडी द्वारा समन भेजने और सोनिया व राहुल गांधी पर चार्जशीट दायर करने पर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर धनखड़ ने कहा कि इन नेताओं द्वारा जो गड्ढे खोदे गए है उन्हें भरना तो पड़ेगा।
उन्होंने विभिन्न स्थानों पर किसानों की फसलों में हो रही आग लगने की घटनाओं पर चितां जताते हुए लोगों से अपील की कि वह किसानों का साथ दे। किसी को भी आग की जानकारी मिलती है तो वह तुरंत इसकी जानकारी प्रशासन को दें। इस मौके पर भाजपा के केशव सिंगल, सोमवती जाखड़, मनीष बंसल, कप्तान बिरधाना भी मौजूद थे।