मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

इंदिरा गांधी की शहादत पर भी हिसार में कांग्रेस तीनफाड़, कांग्रेस भवन में दो अलग-अलग श्रद्धांजलि कार्यक्रम, बृजेंद्र सिंह का आयोजन अलग

प्रदेश कांग्रेस में एकता स्थापित करने के लिए पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रयासों के बावजूद गुटबाजी कम होती नहीं दिख रही। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के शहादत दिवस पर भी हिसार कांग्रेस तीन हिस्सों में बंट गई...
Advertisement
प्रदेश कांग्रेस में एकता स्थापित करने के लिए पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रयासों के बावजूद गुटबाजी कम होती नहीं दिख रही। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के शहादत दिवस पर भी हिसार कांग्रेस तीन हिस्सों में बंट गई है। यहां तीन अलग-अलग श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

जानकारी अनुसार, कांग्रेस की शहरी और ग्रामीण इकाई दोनों ही 31 अक्तूबर को श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन करेंगी, लेकिन समय अलग-अलग रहेगा। दोनों कार्यक्रम कांग्रेस भवन में होंगे। कांग्रेस की अनुसूचित जाति सेल के जिलाध्यक्ष रतन बडग़ुज्जर ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं आयरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गांधी का शहादत दिवस दोपहर 12 बजे कांग्रेस कार्यालय के मुख्य हाल में मनाया जाएगा।

Advertisement

इस अवसर पर आदमपुर विधायक चंद्र प्रकाश मुख्यातिथि होंगे, जबकि अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेशाध्यक्ष मनोज कुमार बागड़ी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस मौके पर उकलाना विधायक नरेश सेलवाल, नारनौंद विधायक जस्सी पेडवाड़ और जिला शहरी प्रधान बजरंग गर्ग अतिविशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

वहीं, कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष बृजलाल बहबलपुरिया ने बताया कि इंदिरा गांधी की 41वीं पुण्यतिथि पर सुबह 10 बजे कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि सभा होगी। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और सेवादल पदाधिकारी शामिल होंगे। इस मौके पर इंदिरा गांधी के जीवन और देश के प्रति उनके योगदान पर चर्चा की जाएगी।

इधर, भाईचारे की सद्भाव यात्रा पर निकले पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह भी पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर सुबह 9:30 बजे यादव धर्मशाला में श्रद्धांजलि सभा करेंगे। इसके बाद वे सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि देंगे।

 

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi News
Show comments