कांग्रेस जिला प्रधान को लेकर तीन नामों का भेजा पैनल
चरखी दादरी, 2 जुलाई (हप्र)जिला कांग्रेस की प्रधानगी को लेकर पर्यवेक्षकों द्वारा एक महिला सहित तीन नामों को हाईकमान के पास भेजा गया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंतिम नामों के पैनल में अनिल धनखड़, मनीषा सांगवान व राजू मान का नाम बताया जा रहा है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पर्यवेक्षक व राजस्थान से विधायक रीटा चौधरी के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ऑब्जर्वर लाल बहादुर खोवाल, अशोक मलिक व जगदीश यादव ने दादरी में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं संग मीटिंग की थी। रीटा चौधरी स्वयं चार बार दादरी पहुंची और जिला प्रधानी को लेकर आए आवेदनों अनुसार बंद कमरे में आवेदकों का इंटरव्यू भी लिया गया।
खास बात ये रही कि पहले जहां 38 नेताओं ने जिला प्रधान के लिए आवेदन किया था। वहीं अंतिम दिन कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता व विधानसभा चुनाव लड़ चुकी मनीषा सांगवान द्वारा भी आवेदन कर दिया। इसके बाद से ही प्रधानी को लेकर एक-दूसरे की काट को लेकर हाईकमान तक शिकायतें भी भेजी गई हैं।
केंद्रीय पर्यवेक्षक रीटा चौधरी द्वारा नेताओं, कार्यकर्ताओं, सामाजिक व पत्रकारों से बात करके अंतिम सूची हाईकमान को भेज दी है।केंद्रीय पर्यवेक्षक रीटा चौधरी ने बताया कि नेताओं व कार्यकर्ताअों संग कई दौर की बैठकें हुई और सभी आवेदकों से अलग-अलग चर्चाए की गई हैं। उन्होंने संभावित जिला प्रधान पद के लिए पैनल हाईकमान को भेज दिया है।