ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गैस की बढ़ी कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

भाजपा सरकार को आमजन के हितों से कोई सरोकार नहीं : बल्हारा
Advertisement

रोहतक, 14 अप्रैल (निस)

महिला कांग्रेस ने सोमवार को गैस की बढ़ी कीमतों के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और कीमतों को वापिस लेने की मांग की। महिला कांग्रेस की शहरी जिला अध्यक्ष निर्मल बल्हारा ने कहा कि भाजपा सरकार ने झूठ बोलकर महिलाओं के वोट हड़पने का काम किया है।

Advertisement

रसोई गैस की कीमत 50 रूपये बढ़ाकर सरकार ने आमजन से विश्वासघात किया है। पेट्रोल डीजल के बढते दाम, महंगाई की मार से आज हर वर्ग पूरी तरह से परेशान है, लेकिन सरकार गैस के दाम बढ़ाकर अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने में लगी हुई। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार को आमजन के हितों से कोई सरोकार नहीं हैं।

इस अवसर पर कांग्रेस नेत्री गीता भारती ने कहा कि हर महीने 2100 रुपये देने के झूठे वादे करके महिलाओं को ठगने का काम वर्तमान सरकार ने किया हैं। उन्होंने कहा कि अगर वर्तमान सरकार ने महंगाई पर लगाम नहीं लगाई और बढे हुए गैस के दाम वापिस नहीं लिए तो महिला सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होगी। इस अवसर पर राजबाला हुड्डा, धनपति हुड्डा, कांता, रानी, शीला, गीता, गिनी, सुनीता, संतोष, राजेश, नीता, राम किशन, रणधीर, शिंदा, लीलू, सुल्तान, राजेंद्र, सुरेंद्र, सुनीता व शीला देवी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News