Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भाजपा के विकास के सामने नहीं टिक पाएगी कांग्रेस, विपक्षी पार्टियां : अरविंद शर्मा

रोहतक, 20 अगस्त (निस) भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति पहले वाली भी नहीं रही, तो सरकार उनकी कैसे बनेगी, ये तो सिर्फ कांग्रेस नेताओं का सपना है और किसी को भी सपना लेने से...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोहतक में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दीप प्रज्वलित करते सांसद अरविंद शर्मा। -निस
Advertisement

रोहतक, 20 अगस्त (निस)

भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति पहले वाली भी नहीं रही, तो सरकार उनकी कैसे बनेगी, ये तो सिर्फ कांग्रेस नेताओं का सपना है और किसी को भी सपना लेने से कौन रोक सकता है। उन्होंने कहा कि सभी को पता है कि भ्रष्टाचार के चलते ही कांग्रेस सत्ता से गई थी और अभी भी कांग्रेस में कोई सुधार नहीं हुआ है। सांसद ने दावा किया कि भाजपा के विकास के सामने कांग्रेस व विपक्षी पार्टियां टिक नहीं पाएगी। इसके अलावा सांसद ने फिर दावा किया कि 2024 में केंद्र व प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनेगी, इसके लिए जनता अभी से मन बनाए हुए है।

Advertisement

रविवार को सांसद अरविंद शर्मा ने शहर में कई कार्यक्रमों में शिरकत की और लोगों से मुलाकात की और बाद में सांसद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में सड़कों का इंफ्रास्ट्रक्चर लगातार मजबूत हो रहा है, इससे राज्य में और अधिक उद्योग आएंगे और प्रदेश का और अधिक तेजी से विकास होगा। सांसद ने कहा कि वे लोगों की मांग के अनुरूप विकास परियोजनाओं को लाने की दिशा में अग्रसर हैं, इतना ही नहीं क्षेत्र वासियों की मांगों को पूरा करने के लिए केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर समाधान की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और रेल मंत्रालय ने तो कई गाडियों के आवागमन के ठहराव व नई गाड़ियों की शुरुआत की है और 508 रेलवे स्टेशन अपग्रेड होंगे, इसके लिए हाल ही में प्रधानमंत्री ने शुभारंभ किया है। इसी सोच के साथ सरकार विकास परियोजनाओं को बढ़ावा देते हुए विकास के पथ पर अग्रसर है। सांसद डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि उनका प्रयास है कि आमजन की समस्या का जल्द समाधान हो, ताकि पीड़ित व्यक्ति को अविलंब राहत दिलाई जा सके।

Advertisement

Advertisement
×