Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पीजीआई के आउट्सोर्स कर्मचारियों को कांग्रेस सांसद ने दिया समर्थन

रोहतक, 14 जून (हप्र)कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा शनिवार को पीजीआई में धरनारत आउट्सोर्स कर्मचारियों के धरने पर पहुंचे और उनकी मांगों को जायज बताते हुए उन्हें अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार तुरंत बातचीत के माध्यम से कर्मचारियों की...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
रोहतक, 14 जून (हप्र)कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा शनिवार को पीजीआई में धरनारत आउट्सोर्स कर्मचारियों के धरने पर पहुंचे और उनकी मांगों को जायज बताते हुए उन्हें अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार तुरंत बातचीत के माध्यम से कर्मचारियों की मांगों को मंजूर कर समाधान कराए। कांग्रेस इनकी आवाज सड़क से लेकर विधानसभा और लोकसभा तक मजबूती से उठायेगी।

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांग है कि एचकेआरएन पॉलिसी के तहत लगे सभी कर्मचारियों को पोर्टल पर चढ़ाया जाए, जॉब सिक्योरिटी पत्र जारी किया जाए। प्रशासन में ठेकेदार द्वारा वेतन बढ़ोत्तरी, एरियर, हटाये गये कर्मचारियों को दोबारा लगाया जाए, पीजीआई घोटाले के दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर जांच करायी जाए।

Advertisement

दीपेंद्र हुड्डा के साथ धरने पर विधायक बीबी बतरा, विधायक शकुंतला खटक, विधायक इंदुराज नरवाल, विधायक बलराम दांगी भी मौजूद रहे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार ने एचकेआरएन कर्मचारियों को पक्का तो किया नहीं उलटे उनको नौकरी से हटाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जिला विकास निगरानी समिति ‘दिशा’ बैठक में पीजीआई में हुए नियुक्ति घोटाले की जांच कराने का मुद्दा उठाया था।

Advertisement
×