ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र ने की जलभराव से बर्बाद फसलों की स्पेशल गिरदावरी और किसानों को 50 हजार प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग

महम हलके के गांवों में जलभराव से बर्बाद फसलों का किया मुआयना कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने महम हलके के विभिन्न गांवों में जलभराव से बर्बाद फसलों का मुआयना किया और सरकार से स्पेशल गिरदावरी और किसानों को 50...
महम क्षेत्र के गांव में जलभराव से बर्बाद फसलों का मुआयना करते सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा। निस
Advertisement

महम हलके के गांवों में जलभराव से बर्बाद फसलों का किया मुआयना

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने महम हलके के विभिन्न गांवों में जलभराव से बर्बाद फसलों का मुआयना किया और सरकार से स्पेशल गिरदावरी और किसानों को 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की। सांसद शनिवार को गांव भैणी सुरजन, भैणी चंद्रपाल, भैणी भैंरो, भैणी महाराजपुर, भैणी मातो, सैमाण पहुंचे।

इस दौरान किसानों ने दीपेंद्र हुड्डा को बताया कि बारिश से जलभराव के कारण खेतों में नरमा, बाजरा की सैकड़ों एकड फसल बर्बाद हो गई है और धान की फसल बर्बाद होने के कगार पर है। सांसद ने मौके पर ही उपायुक्त से फोन पर बात कर तुंरत जलनिकासी के तुंरत प्रबंध करने के निर्देश दिए।

Advertisement

बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद ने कहा कि हरियाणा में बारिश के बाद जगह-जगह हुए जलभराव से फसल, संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है। कई कॉलोनियों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों में घुटनों तक पानी भर गया है। उन्होंने कहा कि सरकार हर साल करोड़ों रुपये खर्च करके सफाई कराने के बड़े-बडे दावे करती है।

सफाई के नाम पर सालाना करोड़ों रुपये खर्चने के बावजूद शहरों की स्वच्छता रैंकिंग में गिरावट ने प्रदेश सरकार की कलई खोल दी। यदि सीवर, ड्रैनेज की सफाई, जलनिकासी की सही ढंग से व्यवस्था होती तो फिर इतना बुरा हाल नहीं होता। इस अवसर पर विधायक बलराम दांगी भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news