कांग्रेस प्रभावी ढंग से निभा रही विपक्ष की भूमिका : ऋषिपाल
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आज
कांग्रेस के जिला प्रधान ऋषिपाल हैबतपुर ने रविवार को सफीदों उपमंडल की पिल्लूखेड़ा मंडी स्थित कर्ण महल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के षड्यंत्रों के चलते भले ही कांग्रेस को विपक्ष में बैठने की जिम्मेदारी मिली हो, लेकिन पार्टी इस भूमिका को मजबूती और प्रभावी ढंग से निभा रही है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें निराश या हताश होने के बजाय जनता के बीच जाकर सरकार की जनविरोधी नीतियों का खुलासा करना चाहिए और लोगों के सुख-दुख में साझेदारी निभानी चाहिए। ऋषिपाल ने कहा कि जींद जिले के 250 से अधिक गांव बाढ़ और जलभराव से प्रभावित हैं। सरकार को पोर्टल पर औपचारिकता पूरी करने के बजाय प्रभावित किसानों व नागरिकों को तुरंत राहत और मुआवजा देना चाहिए।
उन्होंने घोषणा की कि कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए जल्द ही "हर घर कांग्रेस" अभियान जिले के गांव-गांव में चलाएगी। उन्होंने जानकारी दी कि सोमवार 15 सितंबर को जींद के सफीदों रोड स्थित गुरु रविदास धर्मशाला में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जन्मदिन पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे।