रोहतक में कांग्रेस की आपात बैठक, 4 अक्तूबर को निकलेगा ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ मार्च
बैठक में कांग्रेस जिला शहरी अध्यक्ष कुलदीप केडी, ग्रामीण अध्यक्ष बलवान रंगा, पूर्व मेयर प्रत्याशी सूरजमल किलोई, महिला प्रकोष्ठ की शहरी अध्यक्ष निर्मल बल्हारा व ग्रामीण अध्यक्ष राजबाला हुड्डा, सेवा दल प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता देवी, महिला उपाध्यक्ष सुशीला देवी, सेवा दल जिला अध्यक्ष सुदेश हुड्डा, रिटायर्ड एम्पलाइज प्रकोष्ठ चेयरमैन महावीर मलिक, पूर्व पार्षद जगबीर राठी, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ताराचंद बागड़ी सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
इसी कड़ी में 4 अक्तूबर को डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक से भिवानी स्टैंड तक विशाल मार्च निकाला जाएगा। यह रोष मार्च रोहतक लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा की अध्यक्षता में होगा, जिसमें हजारों कार्यकर्ता और आमजन शामिल होंगे। मार्च का समापन भिवानी स्टैंड स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर होगा, जहां भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों और संविधान विरोधी साजिशों के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यह आंदोलन सिर्फ रोहतक तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे हरियाणा में जिला स्तर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में इसे जनांदोलन का रूप दिया जाएगा।