मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कांग्रेस ने की सबसे बड़ी वोट चोरी : दुष्यंत चौटाला

जजपा नेता एवं पूर्व डिप्टी सीएम ने लगाया आरोप
पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला। फाइल
Advertisement
पूर्व डिप्टी सीएम एवं जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली ब्लास्ट पर कहा कि यह बेहद गंभीर विषय है कि फरीदाबाद शहर में रहकर इसकी योजना बनाई गई। फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी की मान्यता तो रद्द हो चुकी है, लेकिन यूनिवर्सिटी को हुई फंडिंग की भी जांच होनी चाहिए कि पैसा कहां से आ रहा था और किन लोगों या संगठनों ने इतने लंबे समय तक इस यूनिवर्सिटी को फंडिंग की। दुष्यंत चौटाला मंगलवार को जींद में पार्टी बैठक के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।

उन्होंने बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजों पर हैरानी जताते हुए कहा कि कैसे एक प्रतिशत वोट शेयर होने के बाद इतने बड़े महागठबंधन को जनता ने छोड़ दिया। बिहार चुनाव का विश्लेषण चल रहा है। हर रोज डाटा अलग आ रहा है। पोस्टल बैलेट में विपक्ष को बड़ा सहयोग मिला। ईवीएम से चुनाव में सरकार को समर्थन मिला।

Advertisement

दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस के वोट चोरी के आरोपों पर कहा कि वोट चोरी का सबसे बड़ा काम देश में कांग्रेस पार्टी ने किया। राई विधानसभा से जजपा के उम्मीदवार को 3 वोट से हरा दिया था। हरियाणा में एक महिला के नाम से 20-20 वोट फर्जी फोटो लगाकर बनाए जाने के कांग्रेस के आरोपों पर निर्वाचन आयोग को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। पूर्व डिप्टी सीएम ने पूर्व मंत्री और अपने दादा रणजीत चौटाला के जजपा में शामिल होने की बात पर कहा कि इस मुद्दे पर हमारी कोई चर्चा नहीं हुई है। भविष्य में कुछ होगा, तो पहले मीडिया को बताया जाएगा।

डीजीपी दे रहे कुछ भी बयान

दुष्यंत चौटाला ने डीजीपी ओपी सिंह के बयानों को लेकर कहा कि मीडिया की सुर्खियों में आने के लिए वे अनाप-शनाप बयान देते हैं। हरियाणा में कानून-व्यवस्था को बदलने की जो कार्रवाई एक साल पहले होनी चाहिए थी, वो अब हुई, लेकिन ओपी सिंह का ये कहना कि लोग गांव से आ जाते हैं और पुलिस में भर्ती हो जाते हैं, गलत है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार लाडो लक्ष्मी योजना के तहत जनता से छल कर रही है। सरकार ने ही फैमिली आईडी के आधार पर लोगों के बीपीएल कार्ड, पेंशन को काटने का काम किया है। केवल 25 प्रतिशत महिलाओं को ही योजना का लाभ मिल रहा है। जुलाना में 7 दिसंबर को जजपा के स्थापना दिवस पर रैली को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उस दिन एक महासम्मेलन जजपा पार्टी करने जा रही है। इसमें भाजपा सरकार के एक साल के कार्यकाल की नाकामी जनता के सामने रखी जाएगी। स्थापना दिवस के बाद गांवों में चुनरी चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

 

 

Advertisement
Show comments