‘कांग्रेस ने गौड़ संस्था को पहले ही दी थी जमीन’
रोहतक (निस) :
पूर्व गृहमंत्री सुभाष बतरा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने वर्ष 2011-12 में गांव पहरावर की जमीन गौड़ संस्थान को दे दी थी, लेकिन अब भाजपा के अलग अलग नेता जमीन दिलाने का श्रेय लेने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने पहरावर की जमीन संस्थान के देने के मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। पूर्व गृहमंत्री मंत्री सुभाष बतरा बृहस्पतिवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सुभाष बतरा ने कहा कि पहरवार की जमीन गौड़ संस्थान को देने में असली क्रेडिट कांग्रेस सरकार का रहा है, लेकिन अब इस जमीन को लेकर भाजपा नेताओं में होड़ लेने का श्रेय मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि सबको पता है कि वर्ष 2011-12 में पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर गौड़ संस्थान को पहरावर की जमीन दे दी थी, लेकिन उसके बाद जमीन के मामले में तकनीकी पेंच फंस गया था और तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। हर वर्ग सरकार से परेशान है।