गुटों और परिवारवाद में बंटी कांग्रेस संगठन बनाने में अक्षम : जगमोहन
पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा हरियाणा कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की जल्द ही घोषणा किए जाने के दावे पर भाजपा के करनाल से विधायक जगमोहन आनंद ने चुटकी ली है और हुड्डा के इस बयान को हास्यास्पद बताया है। उन्होंने कहा कि अपनी ही पार्टी में खुद हुड्डा की राजनीति हाशिए पर आ गई है। इसलिए वह इस प्रकार के बयान दे रहे हैं। भाजपा विधायक शनिवार को झज्जर भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं और विभिन्न समुदाय के लोगाें से मुलाकात करने आए थे। उन्होंने कहा कि विभाजन विभिषिका को लेकर फरीदाबाद में एक राज्यस्तरीय समारोह 14 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है। इसी समारोह के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया जाएगा। इस राज्यस्तरीय समारोह में प्रदेशभर से पंजाबी समुदाय के अलावा विभिन्न वर्गों के लोग पहुंचने वाले हैं। उन्होंने कहा कि गुटों, टुकड़ों और परिवारवाद में बंटी कांग्रेस का संगठन चलाना मुश्किल नहीं बल्कि नामुमकिन होगा। आॅपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में विपक्ष द्वारा केन्द्र सरकार पर किए जा रहे हमलों पर विधायक ने कहा कि संसद में मुद्दों पर बात करने की बजाय विपक्ष चर्चा से भागने में ज्यादा विश्वास करता है। इस मौके पर पार्टी के झज्जर जिलाध्यक्ष विकास बाल्मीकि, हरिप्रकाश यादव, सुनीता चौहान, मनोनीत पार्षद कमल गिरोत्रा भी मौजूद थे।