कांग्रेस कभी सोच भी नहीं सकती जो योजनाएं जनहित में भाजपा सरकार कर रही लागू : डॉ. अरविंद शर्मा
स्वतंत्रता सेनानी श्रीराम शर्मा की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री
केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस कभी सोच भी नहीं सकती वह योजनाएं सरकार जनता के हित में लागू कर रही है। उन्होंने लाडो लक्ष्मी योजना, जीएसटी में बदलाव, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान जैसी कई योजनाओं का उदाहरण दिया और कहा कि भाजपा सरकार जो कहती है, उसे पूरा करके दिखाती है।
डॉ. शर्मा मंगलवार को महान स्वतंत्रता सेनानी श्रीराम शर्मा की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे। उन्होंने शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनके बलिदान की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने युवा पीढ़ी से अपील की कि वे शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के दिखाए मार्ग पर चलें।
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस पर चुटकी ली और कहा कि वर्तमान केंद्र और प्रदेश सरकार ने जो योजनाएं लागू की हैं, उनकी कल्पना कांग्रेस कभी सपने में भी नहीं कर सकती। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीपावली से पहले किए गए वादे का जिक्र करते हुए बताया कि जीएसटी में बदलाव के जरिए लोगों को बड़ा तोहफा मिला है और देशभर में लोग अब जीएसटी बचत उत्सव मना रहे हैं।
डॉ. शर्मा ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है और पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। हर दिन देश और प्रदेश में त्यौहार जैसा माहौल दिखाई दे रहा है। कैबिनेट मंत्री ने यह भी बताया कि तीन अक्तूबर को गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा दौरे पर आएंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने स्वदेशी अपनाने का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की बात भी कही।