मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जींद में कांग्रेस ने फूंका निर्वाचन आयोग का पुतला, नारेबाजी कर जताया विरोध

जपा ने आयोग से मिलीभगत कर हरियाणा में चुराया जनादेश : हैबतपुर हरियाणा विधानसभा चुनाव में कथित वोट चोरी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को जींद में जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता रानी तालाब स्थित बाबा साहब डॉ....
जींद में निर्वाचन आयोग का पुतला जलाते जिला प्रधान ऋषिपाल हैबतपुर और पूर्व विधायक सुभाष गांगोली। -हप्र
Advertisement

जपा ने आयोग से मिलीभगत कर हरियाणा में चुराया जनादेश : हैबतपुर

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कथित वोट चोरी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को जींद में जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता रानी तालाब स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास एकत्र हुए और निर्वाचन आयोग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आयोग का पुतला फूंका। प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस के जिला प्रधान ऋषिपाल हैबतपुर ने किया।

इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग के साथ मिलीभगत कर जनादेश को चुराने का काम किया है। जो आयोग लोकतंत्र की रक्षा का दायित्व निभाता है, वह आज भाजपा के हाथों की कठपुतली बन गया है।

Advertisement

हैबतपुर ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया के दौरान व्यापक गड़बड़ी की गई और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर जनता के वोटों की चोरी की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस पार्टी जनता के मतों की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी और लोकतंत्र से किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र बचाओ, चुनाव आयोग होश में आओ और वोट चोर सरकार मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए। उन्होंने कहा कि यदि मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो आने वाले दिनों में राज्यव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा। प्रदर्शन में पूर्व विधायक सुभाष गांगोली, महावीर गुप्ता, पवन दूहन, अमनदीप बेलरखा, राजू लखिना, दलबीर रेढू, विजय मोर, बिजेंद्र लाठर, सुरेश देव कौशिक, जगदीश बीबीपुर, सुशील शर्मा, नरेंद्र तलोडा,   सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi Newsharyana newsHindi News
Show comments