मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दिल्ली फायर सर्विस में कार्यरत रहे सत्यवान राठी के निधन पर शोक

जटवाड़ा मोहल्ला 8 बिसवां निवासी समुंद्र सिंह राठी के बेटे व समाजसेवी सतपाल राठी के बड़े भाई, नगर पार्षद डा. नीना राठी के ज्येष्ठ सत्यवान राठी के निधन पर शुक्रवार को विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संगठन, संस्थाओं से जुड़े काफी लोगों...
बहादुरगढ़ में सत्यवान राठी के निधन पर शोक जताते हुए सांसद व अन्य गणमान्य व्यक्ति। -निस
Advertisement

जटवाड़ा मोहल्ला 8 बिसवां निवासी समुंद्र सिंह राठी के बेटे व समाजसेवी सतपाल राठी के बड़े भाई, नगर पार्षद डा. नीना राठी के ज्येष्ठ सत्यवान राठी के निधन पर शुक्रवार को विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संगठन, संस्थाओं से जुड़े काफी लोगों ने उनके निवास पर पहुंचकर शोक जताया और और शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। दिल्ली फायर सर्विस में कार्यरत रहे सत्यवान राठी के निधन पर भाजपा सांसद धर्मवीर सिंह, विधायक राजेश जून, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून, समाजसेवी दलबीर मान, ओमबीर कृष्ण पहलवान, पार्षद बिजेंद्र दलाल, पार्षद बलराम दलाल, वेद प्रधान, विरेंद्र हुड्डा, वीरेंद्र काजला फायर ब्रिगेड, कुलदीप जसौर खेड़ी, राजेंद्र साध, राजेंद्र डागर, जीते बुपनिया, मा. धीर सिंह, देवबीर राठी ब्लॉक समिति, सतबीर दहिया, वकील धर्मपाल सैनी, हीरा सिंह मान, जसवंत राठी समेत अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शोक जताते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। सत्यवान राठी का 6 अगस्त को हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया था। वह 2 बच्चों के पिता थे। उनका स्वभाव काफी हंसमुख व मिलनसार था।

Advertisement
Advertisement