एमडीयू के वीसी आवास पर हंगामे की निंदा की
देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शुमार रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह के निवास पर किए गए हंगामे की बुद्धिजीवियों व अभिभावकों ने निंदा की है और और मुख्यमंत्री व राज्यपाल से ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पूर्व सूचना आयुक्त भूपेन्द्र धर्माणी ने घटना की निंदा की। डॉ. सतीश आर्य, प्रो. सुरेन्द्र शर्मा, प्रो. गाबा, प्रो. जे.पी. शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से युवकों ने उनके आवास में जबरन घुसकर हुड़दंग किया, उससे न केवल विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया लगता है, बल्कि शिक्षा के मंदिर में इस प्रकार की औच्छी हरकत अभिभावकों की चिंता भी बढ़ाती हैं।
उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में किसी प्रकार की हुल्लड़बाजी स्वीकार्य नहीं हो सकती है और विशेषतौर पर कुल गुरु के निवास स्थान में जबरन घुसना चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि अगर इन तत्वों के खिलाफ समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो ये लोग विश्वविद्यालय में शिक्षा के माहौल को भी दूषित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार न केवल शिक्षण संस्थाओं में बल्कि समाज में हर जगह माहौल को अनुशासित व भ्रष्टाचारमुक्त करने के लिए प्रयासरत है। ऐसे में शिक्षण संस्थाओं में माहौल खराब करवाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई बनती है। अभिभावकों ने कहा कि अगर प्रशासन ने इस साजिश की गहन जांच करते हुए इसके पीछे के लोगों को बेनकाब नहीं किया तो आने वाले दिनों में असामाजिक तत्व कैंपस में छात्राओं व महिलाओं के लिए भी खतरा बन जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार न केवल शिक्षण संस्थाओं में, बल्कि समाज में हर जगह माहौल को अनुशासित व भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए प्रयासरत है। ऐसे में शिक्षण संस्थाओं में माहौल खराब करवाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।