गांवों में बरसाती पानी की निकासी के नहीं हो रहे ठोस प्रबंध : महेंद्र गोदारा
गौ किसान समृद्धि ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं ग्राम स्वराज किसान मोर्चा के संयोजक महेंद्र सिंह गोदारा ने कहा कि बवानीखेड़ा क्षेत्र के गांव पुर, सिवाड़ा, तालु, कुंगड़, धनाना, बलियाली, जताई, सुई, सुमराखेड़ा सहित दर्जनों गांवों में ग्रामीण व किसान इन दिनों जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। जहां पर सरकार व प्रशासन के बरसाती पानी की निकासी के सभी दावे पूरी तरह से फेल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव तालु की कन्या पाठशाला में पानी भरा है। गांव का जलघर में भी भारी जलभराव है। जिसके समाधान की मांग ग्राम स्वराज किसान मोर्चा के अध्यक्ष जोगेंद्र तालु एवं जिला प्रधान राज सिंह इस मुद्दे को काफी दिनों से गंभीरता से उठाए हुए है, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन इस दिशा में गंभीरता से कार्य नहीं कर रहा, जिसका खामियाजा प्रत्येक ग्रामीण व किसान को भुगतने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि गांव में पहले से ही कैंसर के बहुत से मरीज हैं, ऐसे में यह जलभराव तथा उससे पनपने वाली बीमारियां उनके साथ-साथ अन्य ग्रामीणों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती हैं। गोदारा ने बताया कि गांव तालु भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह का पैतृक गांव है, लेकिन इसके बावजूद गांव में बरसाती पानी निकासी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे।
गौ किसान समृद्धि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष युद्धबीर मंगल सिंह खरेटा ने कहा कि जिले के बहुत से गांव ऐसे हैं, जहां पर बरसाती पानी की निकासी के कोई व्यापक प्रबंध नहीं है, जिसके कारण उन गांवों में भारी जलभराव की समस्या बनी हुई है।