Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हर्बल पार्क से जलभराव पर चिंता, चेयरपर्सन ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

झज्जर रोड स्थित हर्बल पार्क में हाल की बारिश के बाद पानी भर जाने से पेड़-पौधों के गलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। इस स्थिति को देखते हुए नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी ने जिला उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्र...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बहादुरगढ़ में डीसी स्पप्रिल रविंद्र पाटिल को ज्ञापन सौंपती चेयरपर्सन सरोज राठी। -निस
Advertisement
झज्जर रोड स्थित हर्बल पार्क में हाल की बारिश के बाद पानी भर जाने से पेड़-पौधों के गलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। इस स्थिति को देखते हुए नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी ने जिला उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्र पाटिल को ज्ञापन सौंपकर पार्क से जलनिकासी करने की मांग की।

चेयरपर्सन राठी ने बताया कि यह हर्बल पार्क क्लीन एंड ग्रीन संस्था की पहल पर कई वर्षों की मेहनत से सेक्टर-13 की ग्रीन बेल्ट में विकसित किया गया था। लगातार हो रही बारिश के कारण पार्क में लगभग तीन फुट तक पानी भर गया है। उन्होंने कहा कि करीब 50 प्रतिशत पौधे पहले ही खराब हो चुके हैं जबकि बाकी पौधों पर भी गलने का खतरा मंडरा रहा है।

Advertisement

सरोज राठी ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजकर जलनिकासी का कार्य शीघ्र शुरू कराया जाए, ताकि पौधों को बचाया जा सके और पार्क की प्राकृतिक हरियाली बनी रहे। उनका कहना था कि यदि जलनिकासी नहीं हुई, तो यह न केवल पर्यावरण के लिए नुकसानदेह होगा, बल्कि शहर की सुंदरता पर भी असर डालेगा।

Advertisement

Advertisement
×