‘60 दिन से ज्यादा लंबित शिकायतों का तुरंत हो समाधान’
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि समाधान शिविरों में प्राप्त जन शिकायतों का त्वरित और गंभीरतापूर्वक समाधान सुनिश्चित करें। जिन विभागों की शिकायतें लंबित हैं, उन्हें हर हाल में निपटाया जाए।
रजा बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय सभागार में समाधान शिविर में शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से लें और शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निपटान करें। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जिन विभागों की शिकायतें 60 दिनों से अधिक समय से लंबित हैं, उनका समाधान शीघ्र करवाना सुनिश्चित करें। समाधान शिविर में एडीसी विवेक आर्य, एएसपी सोनाक्षी सिंह, एसडीएम सत्यवान मान, सीईओ जिप अनिल दून, सीटीएम डॉ. आशीष देशवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
सीएम के दौरे को लेकर बैठक
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ 19 जुलाई को जुलाना में सीएम नायब सैनी के दौरे को लेकर बैठक की। बैठक में सभी विभागध्यक्षों ने अपने-अपने विभागों के द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी सांझा की। इस बैठक में डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लें। निर्धारित समय सीमा के भीतर समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण करें, ताकि कार्यक्रम का संचालन प्रभावशाली, व्यवस्थित व सम्मानजनक ढंग से हो। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय व सहयोग की भावना से कार्य करें, ताकि कार्यक्रम में कोई कमी नहीं रहे। उन्होंने नंदगढ़ गांव से संबंधित समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता से लेते हुए वहां जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने, कहीं भी ढीली या लटकती बिजली की तारों को तुरंत ठीक करवाने तथा साफ-सफाई की व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। बैठक में एएसपी सोनाक्षी, एसडीएम जुलाना, सीईओ जिला परिषद अनिल दून सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।