वैश्य महाविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रतियोगिता का आयोजन
स्थानीय वैश्य महाविद्यालय भिवानी के प्रांगण में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों, एनसीसी और सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में हर घर तिरंगा और ऑपरेशन सिंदूर अभियानों के अंतर्गत अंतर महाविद्यालय रंगोली एवं कविता पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
यह प्रतियागिता वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल के नेतृत्व एवं महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों के प्रभारी डॉ. कामना कौशिक, डॉ मोहनलाल, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. हरिकेश पंघाल एवं एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ. अनिल तंवर की देखरेख में आयोजित किया गया।
प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रधान एडवोकेट शिवरतन गुप्ता, भिवानी के विधायक एवं वैश्य महाविद्यालय प्रबंधक समिति के महासचिव घनश्याम सर्राफ, वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के महासचिव डॉ पवन बुवानीवाला, ट्रस्टी विजय किशन अग्रवाल, प्राचार्य डॉ संजय गोयल, चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के युवा कल्याण विभाग की निदेशक डॉ सोनल शेखावत एवं स्वपोषित विभाग की डायरेक्टर डॉ प्रोमिला सुहाग ने किया।