Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

खरक पूनिया में बनेगा कम्युनिटी सेंटर, संस्कृति मॉडल में अपग्रेड होगा स्कूल : नायब

खरक पूनिया में दादा बाढ़देव जी जन्मोत्सव एवं मुख्यमंत्री सम्मान समारोह आयोजित बरवाला हलके के गांव खरक पूनिया में आयोजित दादा बाढ़देव पूनिया जन्मोत्सव एवं सम्मान समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गांव के विकास से जुड़ी...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हिसार खरक पुनिया गांव में मुख्यमंत्री के सम्मान समारोह में उनका स्वागत करते आयोजक। -हप्र
Advertisement

खरक पूनिया में दादा बाढ़देव जी जन्मोत्सव एवं मुख्यमंत्री सम्मान समारोह आयोजित

बरवाला हलके के गांव खरक पूनिया में आयोजित दादा बाढ़देव पूनिया जन्मोत्सव एवं सम्मान समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गांव के विकास से जुड़ी कई घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि गांव के मौजूदा सरकारी स्कूल को मॉडल संस्कृति स्कूल के रूप में अपग्रेड किया जाएगा, जिससे ग्रामीण बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा गांव में ही उपलब्ध हो सके।

साथ ही गांव में एक आधुनिक सामुदायिक केंद्र का निर्माण व एक पुस्तकालय की स्थापना भी की जाएगी। समारोह का आयोजन भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया द्वारा किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री सहित अन्य माननीय अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि हरियाणा को जनता की सेवा के लिए समर्पित नेतृत्व मिला है।

Advertisement

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के जीवन परिचय पर आधारित प्रोफेसर सुरेश कुमार की पुस्तक द बोल्ड वॉयसेस और महिपाल आर्य की पुस्तक आर्याव्रत के महानायक का विमोचन भी किया गया। समारोह में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, हांसी विधायक विनोद भयाणा, नलवा विधायक रणधीर पनिहार, पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता और अनूप धानक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने दादा बाढ़देव को नमन करते हुए कहा कि उनका जीवन इस बात का प्रतीक है कि संगठित और अनुशासित समाज हर चुनौती का समाधान आसानी से निकाल सकता है। सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में विकास कार्य तीव्र गति से आगे बढ़ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि 10 नए आईएमटी स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है और दो-तीन स्थानों पर भूमि चयन का कार्य अंतिम चरण में है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने चुनावी वादों में से 217 में से 50 वादों को पहले ही वर्ष में पूरा कर मिसाल कायम की है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से पंचायत या पालिका की भूमि पर निवासरत परिवारों को मालिकाना हक देने का निर्णय भी ऐतिहासिक है। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा व भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया ने भी संबोधित किया और समाज द्वारा आयोजित भव्य समारोह की सराहना की।

Advertisement
×