Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गलत लगे बिजली के 100 खंभों व अतिक्रमण मामले में कमेटी गठित

विधायक आदित्य देवीलाल के प्रयासों से सिटी डबवाली के गली-मोहल्लों की हालत सुधरने लगी है। विधायक की पहलकदमी पर हरियाणा विधानसभा की पिटीशन कमेटी ने डबवाली में गलत ढंग से लगे बिजली के 100 खंभों व अतिक्रमण मामले में कमेटी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

विधायक आदित्य देवीलाल के प्रयासों से सिटी डबवाली के गली-मोहल्लों की हालत सुधरने लगी है। विधायक की पहलकदमी पर हरियाणा विधानसभा की पिटीशन कमेटी ने डबवाली में गलत ढंग से लगे बिजली के 100 खंभों व अतिक्रमण मामले में कमेटी का गठन किया है। कमेटी का कार्यकाल 1 माह सुनिश्चित किया गया है।

गठित कमेटी में नगर परिषद डबवाली के चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा व वाइस चेयरमैन अमनदीप बांसल को भी शामिल किया गया। कमेटी बिजली निगम अधिकारियों व नगर परिषद ईओ के साथ चिन्हित जगहों का निरीक्षण करेगी। यह याचिका नप डबवाली के उप-चेयरमैन अमनदीप बांसल, वरिष्ठ इनेलो नेता संदीप गर्ग ने विधायक के माध्यम से दायर की थी। मंगलवार को पिटीशन कमेटी के समक्ष याचिका पर डबवाली की करीब 28 जगहों पर लगे 100 बिजली के खंभों को हटाने व शहरी क्षेत्र की विभिन्न गलियों से अतिक्रमण हटाने संबंधी सुनवाई हुई।

Advertisement

पेशी के मौके विधायक आदित्य देवीलाल के अतिरिक्त नप चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा व उप चैयरमैन अमनदीप बांसल ने डबवाली की स्थिति को विस्तृत ढंग से प्रस्तुत किया। याचिका में कहा गया कि अतिक्रमण ग्रस्त अनेक गलियों का हवाला देकर नगर परिषद ईओ पर ठोस कार्रवाई न करने के आरोप लगाए गए। वहीं बिजली निगम व नगर परिषद द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। सुनवाई के दौरान कमेटी के समक्ष दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के उच्चाधिकारियों व नगर परिषद डबवाली के ईओ ने भी अपना पक्ष रखा, जबकि जवाबों से असंतुष्टता से ज़ाहिर की। इसके अतिरिक्त अन्य याचिका में नुहियांवाली में बनवाला रोड से लेकर 14 एकड़ लंबे रास्ते के साथ रताखेड़ा खरीफ चैनल की वजह से किसानों के खेतों के रास्ते बंद होने का मामला भी शामिल है। किसानों को अपने खेत में जाने के लिए रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल पर पुल की सुविधा की मांग।

विधायक के एक्शन प्लान से शहर को मिलेगी राहत

नगर परिषद के चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा व उपचेयरमैन अमनदीप बांसल ने कहा कि विधायक आदित्य देवीलाल का एक्शन प्लान निश्चित रूप से डबवाली वासियों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा। इससे विभिन्न गलियों में लगे लोहे के बिजली खंभे, अवांछित छोटे खंभे हटेंगे व गलत ढंग से लगे बड़े खंभों को एक साइड में लगाया जाएगा, जिससे गली-मोहल्लों में आवागमन भी सुगम होगा।

Advertisement
×