पर्यावरण संरक्षण के प्रयास को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध : घनश्याम सर्राफ
भिवानी, 30 मई (हप्र)
भारत में पहली बार जलवायु परिवर्तन को केंद्र में रखकर आयोजित की गई राष्ट्रीय क्लाइमेट कांफ्रेंस ने भिवानी शहर को पर्यावरणीय चेतना के राष्ट्रीय मानचित्र पर सशक्त रूप से स्थापित कर दिया। इस ऐतिहासिक आयोजन की अगुवाई प्रसिद्ध पर्यावरण कार्यकर्ता और स्टैंड विद नेचर के संस्थापक डॉ. लोकेश भिवानी ने की। कार्यक्रम का आयोजन टीआईटी एंड एस के ऑडिटोरियम में किया गया। इसमें पर्यावरणविद, समाजसेवी, शिक्षाविद, शोधकर्ता, और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में देशभर के 50 से अधिक सामाजिक, शैक्षिक, और पर्यावरणीय संगठनों ने इस सम्मेलन में भाग लेकर यह संदेश दिया कि जलवायु परिवर्तन से लड़ाई अब केवल वैज्ञानिक या सरकारों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में बालयोगी महंत चरणदास महाराज, विधायक घनश्याम सर्राफ, टीआईटी एंड एस के निदेशक तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया। महंत चरणदास ने कहा कि स्टैंड विद नेचर ने जो दीप जलाया है, वह पूरे देश को प्रकृति की ओर लौटने का मार्ग दिखा रहा है। विधायक ने कहा कि एक छोटे से बीज से शुरू हुआ स्टैंड विद नेचर अब एक राष्ट्रीय आंदोलन बन चुका है।