‘अवैध कॉलोनी को वैध दिखाने के लिए एक के बाद एक जतन कर रहे कॉलोनाइजर’
कांग्रेस नेता तेलु राम जांगड़ा ने रेस्ट हाउस में पत्रकार सम्मेलन कर बड़ा खुलासा किया है। तेलु राम जांगड़ा ने पत्रकारों को सबूत दिखाते हुए आरोप लगाया कि न्यू सब्जी मंडी के निकट अवैध कालोनी काटने वाले कालोनाइजरों की नापाक करतूतों की एक के बाद एक परत खुलती जा रही है। जांगड़ा ने आरोप लगाया कि इन्होंनेे अवैध कॉलोनी को वैध करने के लिए करीब 5 कनाल जमीन जमीन मालिकों से एक सरकारी महकमे के नाम कर दी। जांगड़ा ने आरोप लगाया कि शहर से बाहरी इलाके में यह जमीन किसी जनहित के काम नहीं आ सकती, लेकिन इस जमीन को लेने के लिए सरकारी महकमा भी इतना बेताब था कि मात्र एक महीने में ये सारा खेल कर दिया। जांगड़ा ने कहा कि सब्जी मंडी के निकट कई एकड़ में काटी जा रही अवैध कॉलोनी को वैध करने के लिए कॉलोनाइजरों द्वारा साम-दाम दंड भेद सब नीति अपनाई जा रही है। एक तरफ जहां अवैध से वैध कॉलोनी के लिए सरकारी रास्ते को पौधारोपण कर चौड़ा करने का खेल खेला जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ कालोनी के आगे ओपन स्पेस की जमीन को नगर परिषद के नाम करवाकर कॉलोनाइजर सक्रिय हो चुके हैं। जांगड़ा ने कहा कि मामले में सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर नगर परिषद ने किसके दबाव में इस जमीन को अपने नाम दर्ज करवाया। जांगड़ा ने कहा कि राजस्व विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन दस्तावेज नगर परिषद के चेहरे को बेनकाब कर रहे हैं। जांगड़ा ने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए ।