ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सीएम सैनी आज दादरी में ‘एक पेड़-मां के नाम’ अभियान को देंगे गति

एडीसी सहित प्रशासनिक व वन विभाग के अधिकारियों ने किया निरीक्षण
चरखी दादरी में सीएम के कार्यक्रम का निरीक्षण करते एडीसी डाॅ. मुनीश नागपाल व अन्य अधिकारी। -हप्र
Advertisement
चरखी दादरी, 4 जून (हप्र)मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 5 जून को सुबह दादरी में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को गति देने लिए मियांवाकी तकनीकी पर विकसित किए जाने वाले वनों का पौधारोपण कर शुभारंभ करेंगे। सीएम कार्यक्रम को लेकर एडीसी डाॅ. मुनीश नागपाल ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लेते हुए दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों के अलावा वन विभाग द्वारा पौधारोपण स्थल का निरीक्षण किया। बता दें कि मुख्यमंत्री सुबह 8 बजे जनता काॅलेज स्टेडियम में पहुंचेंगे। वहीं, मौके पर ही इलेक्ट्रिक बसों काे झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद सीएम काॅलेज के सभागार में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करेंगे।

Advertisement

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह, सांसद धर्मबीर सिंह, दादरी विधायक सुनील सांगवान व बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास भी उपस्थित रहेंगे। एडीसी डा. मुनीश नागपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया है। वन विभाग के अलावा अन्य अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए हैं। सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण किया और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी मुस्तैद रहेंगे। रोडवेज महाप्रबंधक नवीन शर्मा ने बताया कि मुख्यालय द्वारा इलेक्ट्रिक बसें दादरी भेजी गई हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news