Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सीएम ऐच्छिक कोटे के प्लाॅट को फर्जीवाड़ा कर बेचा, एक गिरफ्तार

पुत्र को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी पुलिस
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम, 20 मार्च (हप्र)

पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पूर्व जिला राजस्व अधिकारी कृष्ण कुमार बिश्नोई को सीएम के ऐच्छिक कोटे के प्लाॅट को फर्जीवाड़ा कर बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर अदालत से दो दिन का रिमांड लिया है। यह केस गिरफ्तार पूर्व जिला राजस्व अधिकारी के रिश्तेदार ने ही डेढ़ साल पहले सेक्टर- 14 आर्थिक अपराध शाखा पुलिस में दर्ज कराया था। पुलिस ने पहले ही कृष्ण कुमार बिश्नोई के पुत्र विकास बिश्नोई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Advertisement

उसकी गिरफ्तारी 5 अप्रैल 2024 को हुई थी। फर्जीवाड़ा में अभी तक चार लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और कई हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारी, तत्कालीन तहसीलदार तथा अन्य लोग आरोपी हैं तथा पुलिस उन्हें अभी गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पूर्व राजस्व अधिकारी बिश्नोई को पुलिस ने डेढ़ वर्ष बाद कल रात को गिरफ्तार किया था। उन्हें आज गुरुग्राम के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार की अदालत में पेश किया गया। जहां आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

मामले के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल ने कई लोगों को सेक्टर- 23 में प्लॉट आवंटित किए थे, जिन लोगों को प्लॉट आवंटित किया गया था। उनमें से एक सुनील कुमार मलिक की मौत हो गई। आरोपियों ने मृतक सुनील कुमार के स्थान पर अन्य लोगों को मालिक बनकर प्लॉट 2 करोड़ 58 लाख रुपए में बेच दिया। पुलिस के रिमांड पेपर के अनुसार पूर्व जिला राजस्व अधिकारी कृष्ण कुमार बिश्नोई फर्जीवाड़ा के समय ड्यूटी पर थे। इस प्रकरण में कुल दो केस दर्ज हुए हैं।

शिकायतकर्ताओं ने इसके संकेत भी पुलिस को दिए कि सीएम के ऐच्छिक कोटे के ऐसे 50 प्लॉट को फर्जीवाड़े से बेच दिया गया। यदि उनकी विस्तृत जांच पड़ताल हो तो हरियाणा की राजनीति में भूकंप आ जाएगा और विवेकाधीन प्लॉट फर्जीवाड़े का खुलासा होगा जिससे हरियाणा सरकार और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को बड़ी चपत लगी है।

यह है मामला

आर्थिक अपराध शाखा गुरुग्राम पुलिस के उप निरीक्षक हरवीर सिंह के मुताबिक आरोपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने 1 अप्रैल 2016 को हूडा आफिस में कन्वेंस डीड में आरोपी कृपाराम (जोकि मृतक सुनील कुमार बना) की सुनील कुमार के रूप में पहचान कर गवाह के रूप में हस्ताक्षर किए थे। आरोपी के लड़के विकास बिश्नोई ने कृपाराम का मृतक सुनील कुमार के नाम से एक्सिस बैंक में खाता खुलवाकर उसमें से कृष्ण कुमार बिश्नोई के खाते में 30 लाख रुपए की राशि जमा कराई थी। पुलिस आरोपी कृपाराम के एक्सिस बैंक खाते की पासबुक व चेक बुक, एटीएम कार्ड, कृपाराम का मृतक सुनील कुमार के नाम का फर्जी लाइसेंस, व बैंक खाते के कागज सिरसा से बरामद कर रही है।

Advertisement
×