ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सीएम नायब सैनी कल जुलाना को देंगे अनेक सौगातें : डिप्टी स्पीकर

डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्णलाल मिड्ढा ने कहा कि 19 जुलाई को मुख्यमंत्री नायब सैनी जिला वासियों को अनेक विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। सीएम नंदगढ़ गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी रैली...
जींद में बृहस्पतिवार को डिप्टी स्पीकर कृष्ण लाल मिड्ढा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए। -हप्र
Advertisement

डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्णलाल मिड्ढा ने कहा कि 19 जुलाई को मुख्यमंत्री नायब सैनी जिला वासियों को अनेक विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। सीएम नंदगढ़ गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी रैली में शिरकत करेंगी। डिप्टी स्पीकर डॉ. मिड्ढा बृहस्पतिवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सीएम नायब सैनी दिल्ली की मुख्यमंत्री को हरियाणवी परंपरा के अनुरूप कोथली भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री जुलाना में बने अग्रसेन भवन का भी लोकार्पण करेंगे। डॉ. मिड्ढा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत हलका के कैरखेड़ी, अहिरका तथा अमरहेड़ी गांवों में आज से 24 घंटे बिजली दी जाएगी। इसके लिए इन गांवों की लाइन को शहरी फीडर से जोड़ा गया है।

इसके अलावा करोड़ों रुपए की धनराशि से विधानसभा क्षेत्र की 29 सड़कें हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड से मंजूर करवाई गई हैं। 1857 के अमर बलिदानी शहीद गुलाब सिंह व जुलानी गांव के हरफूल जाट जुलानी की याद में भव्य गेट का निर्माण किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement