सीएम नायब सैनी ने अपना काफिला रोक कर ग्रामीणों से की मुलाकात
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बृहस्पतिवार को बाढड़ा हलके के कस्बा झोझू कलां में विकास रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। रैली में जाने से पहले सीएम दादरी के रेस्ट हाउस में पहुंचे। जहां दादरी के विधायक सुनील सांगवान और बाढड़ा के विधायक उमेद पातुवास भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रेस्ट हाउस में क्षेत्र की विभिन्न खापों, किसान व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। साथ ही सीएम ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
सीएम से मुलाकात के दौरान सांगवान खाप प्रधान व पूर्व विधायक सोमबीर सांगवान सहित अन्य पदाधिकारियों ने विभिन्न सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग रखी। इनके अलावा क्रशर यूनियन, पीटीआई अध्यापकों, प्रेरक संघ ने भी उनसे मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताई। मुख्यमंत्री सैनी का काफिला रेस्ट हाउस से कस्बा झोझू कलां में रैली स्थल के लिए रवाना हुआ। रेस्ट हाउस मोड़, प्रजापति मोहल्ला, महाराजा दक्ष प्रजापति चौक, आदर्श धर्मशाला, पंचनद चौक के समीप लोगों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का स्वागत किया। इस दौरान जगह-जगह लोगों को देख सीएम नायब सिंह सैनी ने अपना काफिला रूकवाते हुए लोगों की समस्याएं जानीं। इस दौरान लोगों ने सीएम के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। काफी युवाओं ने सीएम के साथ सेल्फी भी ली। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को अपने बीच पाकर लोगों के चेहरों पर काफी खुशी दिखाई दी।