5 जिलों की पुलिस की सुरक्षा में रहते हैं सीएम नायब सैनी : बजरंग गर्ग
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि हरियाणा में पुलिस पर अपराधी हावी हैं। भय का आलम ये है कि खुद सीएम जब किसी जिले के दौरे पर होते हैं, तो 5 जिलों की पुलिस उनकी सुरक्षा में लगती है। जेलों से अपराधी फिरौती और मंथली मांग रहे हैं।
गर्ग सोमवार को जींद के एक होटल में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अपराधियों के डर से हरियाणा में शराब के लगभग 328 ठेकों की बोली तक नहीं हुई। आज हरियाणा का व्यापारी, दुकानदार व आम जनता अपनी जान-माल को लेकर बुरी तरह भयभीत है। सीएम नायब सैनी और उनकी सरकार व्यापारी व आम जनता की जान-माल की सुरक्षा करने में विफल सिद्ध हुए हैं। हरियाणा में बढ़ते अपराध और नशे के लिए बेरोजगारी जिम्मेदार है। अपराध रोकने के लिए जेलों पर शिकंजा कसा जाए। जिस भी जेल से अपराधी फोन कर किसी से फिरौती या मंथली मांगें, उस जेल के अधीक्षक, उपाधीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
लगातार हो रही हत्याएं चिंता का विषय : गर्ग ने कहा कि जींद जिले में सिर्फ एक महीने में 17 से ज्यादा हत्या होना चिंता का विषय है। अब जींद में एडवोकेट विनोद बंसल को फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। कुछ समय पहले अपराधियों द्वारा विनोद बंसल के भाई की दिन-दिहाड़े हत्या कर दी गई थी।
फिल्मी डायलॉग से नहीं बनेगी बात, अपराधियों का करना होगा पक्का इलाज : बजरंग गर्ग ने कहा कि सीएम नायब सैनी अपराधियों को अपराध छोड़ने या हरियाणा छोड़ने की धमकी वाले फिल्मी डायलॉग बोल रहे हैं। उनके इस डायलॉग के बाद जींद और प्रदेश में हत्या की वारदात और बढ़ी हैं। अपराध रोकने के लिए फिल्मी डायलॉग की नहीं कड़ी कार्रवाई की जरूरत है। गर्ग के साथ जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार गोयल, ईश्वर गोयल, रामविलास मित्तल, सुरेश गर्ग, सुरेश जिंदल, रामफल फौजी, संजय मित्तल, जयकुमार गोयल, अशोक जैन, जितेंद्र जैन, नवनीत जैन, बिट्टू जैन, राकेश गोयल, मनीष गर्ग, सुशील गोयल, राजेश काजी आदि भी मौजूद थे।