Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रदेश में अपराधियों को लेकर सीएम सख्त, कड़ी कार्रवाई होगी

गोहाना (सोनीपत), 2 जुलाई (हप्र) सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में आपराधिक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को खुली छूट दे...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गोहाना (सोनीपत), 2 जुलाई (हप्र)

सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में आपराधिक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को खुली छूट दे रखी है। आपराधिक घटनाओं को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, यहां तक कि पुलिस के ऑला अधिकारियों को इस विषय में विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement

बुधवार को सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा समता चौक पर एक निजी प्रतिष्ठान में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश पुलिस ने आपराधिक घटनाओं पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान चला रखा है और इसी कड़ी में पुलिस ने महज एक महीने के दौरान 58 इनामी बदमाश, 101 गैंगस्टर व उनके सहयोगी व 178 जघन्य अपराध करने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया है।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की डिनर डिप्लोमेसी को लेकर पूछे गए सवाल पर सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिपाही हैं। सब एक ही विचारधारा को मानते हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हम सब प्रदेश के हित के लिए कार्य कर रहे हैं। किसी आयोजन में एक साथ बैठकर खाना खाने को इस प्रकार का राजनीतिक रंग देना गलत है।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष भूपेंद्र मुदगिल, मंडल अध्यक्ष जस्सी खुराना, नरेंद्र गहलावत, सुमित कक्कड़, कुलदीप कौशिक आदि मौजूद रहे।

Advertisement
×