ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सीएम ने रेवाड़ी को 288.30 करोड़ की विकास परियोजनाओं की दी सौगात

तरुण जैन/हप्ररेवाड़ी, 15 जून मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नगर के राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित धन्यवाद रैली में रेवाड़ीवासियों को 288.30 करोड़ रुपयों की 15 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। वे रैली में भारी भीड़ को देखकर गद्गद् दिखाई...
रेवाड़ी में रविवार को विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करते सीएम नायब सिंह सैनी व उपस्थित अन्य। -हप्र
Advertisement
तरुण जैन/हप्ररेवाड़ी, 15 जून

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नगर के राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित धन्यवाद रैली में रेवाड़ीवासियों को 288.30 करोड़ रुपयों की 15 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। वे रैली में भारी भीड़ को देखकर गद्गद् दिखाई दिये। उन्होंने रेवाड़ी की पानी की आपूर्ति के लिए भगवानपुर में 9 एकड़ 7 कनाल भूमि में अतिरिक्त वाटर स्टोरेज टैंक के निर्माण के लिए 50.58 करोड़ रुपये की घोषणा की। रैली में पहुंचने पर सीएम का मंत्रियों, विधायकों व नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। इसी मंच पर मौजूद केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत ने राजस्थान से धारूहेड़ा में आ रहे प्रदूषित पानी को लेकर रैली में मौजूद तिजारा के विधायक बाबा बालकनाथ को खरी-खरी सुनाई। रैली के आयोजक विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने मुख्यमंत्री के समक्ष मांगों का पिटारा खोल दिया।

Advertisement

मुख्यमंत्री सैनी ने रेवाड़ी में 288.31 करोड़ रुपये लागत की 15 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें 193.94 करोड़ रुपये की लागत की 8 परियोजनाओं का उद्घाटन तथा 94.37 करोड़ रुपये लागत की 7 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल हैं। मंच पर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव, सहकारिता मंत्री डाॅ. अरविन्द शर्मा, संत कालीदास महाराज, बावल के विधायक डाॅ. कृष्ण कुमार, कोसली के विधायक अनिल यादव, विधायक ओपी यादव, विधायक बिमला चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्षा डा. वंदना पोपली मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Advertisement

Related News