सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, राशन डिपो होल्डर पर केस दर्ज
सफ़ीदों के पिल्लूखेड़ा गांव में गरीब राशन कार्ड धारकों को राशन नहीं दिया जा रहा था। ऐसे कई राशनकार्डधारियों ने बताया कि उन्होने इसकी शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों को की लेकिन किसी ने न तो डिपो होल्डर पर कोई कार्रवाई के और न ही उनका राशन ही दिलवाया।
राज्य के मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने बीती सांय इस गांव के एक राशन डिपो में छापेमारी की जिसमें जन वितरण प्रणाली के तहत पात्र राशन कार्डधारियों के लिए सरकार द्वारा जारी गेहूं, सरसों का तेल कम पाए गए तथा चीनी का स्टॉक तो शून्य मिला। इस संदर्भ में सफीदों के सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी मोहित कुमार की शिकायत पर पिल्लूखेड़ा पुलिस ने राशन डिपो होल्डर मनोज कुमार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 7, 10 व 55 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के प्रभारी निरीक्षक रोहतास ने बताया कि उन्हें शिकायतें मिली थी कि पिल्लूखेड़ा गांव का राशन डिपो होल्डर लोगों को राशन नहीं दे रहा है। इस पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के स्टाफ को साथ लेकर डिपो पर छापेमारी की गई जहां डिपो होल्डर मनोज कुमार हाजिर था। उसके डिपो में राशन बांटने की पीडीएस मशीन से उसका स्टॉक चेक किया गया जिसमें 97.85 क्विंटल गेहूं, 580 लीटर सरसों तेल व 426 किलो चीनी रिकॉर्ड पर मिली लेकिन जब भौतिक रूप से स्टॉक को चेक किया गया तो डिपो में राशन का गेहूं केवल 50 किलो था तथा सरसों का तेल केवल 120 लीटर मिला और चीनी तो थी ही नहीं। इस तरह से डिपो होल्डर के डिपो से 97.35 क्विंटल गेहूं, 460 लीटर सरसों का तेल व पूरी की पूरी 426 किलो चीनी गायब थी। रोहतास के अनुसार मनोज डिपो होल्डर ने इसका कोई कारण नहीं बताया कि यह स्टॉक गायब क्यों है।