हांसी में रबड़ फैक्टरी पर सीएम फ्लाइंग का छापा, कई घंटों से जांच जारी
एक साथ पहुंचे चार विभागों की टीम
क्षेत्र में सीएम फ्लाइंग टीम ने बृहस्पतिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव हाजमपुर स्थित रबड़ निर्माण फैक्टरी में छापा मारा। यह कार्रवाई सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में की गई, जिसमें फायर विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पॉल्यूशन कंट्रोल), एवं जीएसटी विभाग के अधिकारी भी शामिल रहे।
सूत्रों के अनुसार, फैक्टरी में संभावित अनियमितताओं को लेकर पहले से शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इसी आधार पर टीम ने कई घंटों तक गहन जांच की। इस दौरान फैक्टरी में फायर सेफ्टी के मानकों, प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्था, तथा टैक्स (GST) संबंधित दस्तावेजों की गहनता से पड़ताल की गई। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी दीपक ने बताया कि सीएम फ्लाइंग से उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर उन्होंने सीएम फ्लाइंग व अन्य विभागों के साथ मिलकर यहां पर छापेमारी की है।
इसकी अभी रिपोर्ट तैयार की जा रही है, अगर कोई कमियां पाई जाएंगी तो उसी के अनुरूप कार्रवाई होगी। जांच के दौरान टीम ने फैक्टरी में उपयोग किए जा रहे रॉ मटेरियल, तैयार उत्पाद, कच्चे तेल व केमिकल्स की जांच की।
सीएम फ्लाइंग टीम की जांच के दौरान फैक्ट्री प्रबंधन में हलचल का माहौल रहा, और अधिकारियों ने फैक्टरी से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। यदि जांच में गड़बड़ियां सामने आती हैं, तो फैक्टरी संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई संभव है। गौरतलब है कि हाल ही में हांसी क्षेत्र में इस प्रकार की औद्योगिक इकाइयों पर सीएम फ्लाइंग द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है, जिससे प्रशासनिक सक्रियता और पारदर्शिता दोनों को बल मिल रहा है।