सीएम फ्लाइंग ने की कूड़ा निष्पादन प्रक्रिया की जांच, कब्जे में लिया िरकॉर्ड
नारनौंद में डोर टू डोर कूड़ा निष्पादन को लेकर पिछले काफी समय से लोगों की शिकायतें मिल रही थी। इसी को लेकर सीएम फ्लाइंग की टीम ने नारनौंद नगर पालिका में पहुंचकर रिकॉर्ड को कब्जे में लिया और मौके का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान काफी खामियां पाई गई है।
शिकायत के आधार पर शुक्रवार को सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज की इंचार्ज सुनैना व एएसआई सुरेंद्र ने डोर टू डोर कूड़ा निष्पादन को लेकर नगरपालिका से रिकॉर्ड तलब किया और मौके का निरीक्षण करने के लिए कॉलेज के पीछे बने तालाब पर पहुंचीं। वहां पूरे शहर का कूड़ा डाला जा रहा था। वही कूड़े का निष्पादन भी नहीं किया जा रहा था। सारा कचरा एक साथ ही पड़ा हुआ था, जबकि कूड़ा निष्पादन करके मिट्टी और पॉलिथीन के बैग अलग-अलग करने होते हैं और यह कूड़ा हांसी शहर के पास डालना था, जो पिछले काफी समय से यही पर डाला जा रहा है।
वही शमशान घाट की गली का भी निरीक्षण किया।
सीएम फ्लाइंग की इंचार्ज सुनैना ने बताया कि कूड़ा निष्पादन को लेकर जांच की गई थी। काफी खामियां पाई गई हैं। नगरपालिका से रिकॉर्ड को कब्जे में लिया गया है। रिकॉर्ड चेक करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।