ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सीएम फ्लाइंग ने 650 क्विंटल सरसों व 650 क्विंटल गेहूं का अवैध स्टाॅक पकड़ा, लाखों का जुर्माना

तीन स्थानों पर छापेमारी, मार्केट फीस भी नहीं कटवाई
चरखी दादरी में अनाज के अवैध स्टॉक पर कार्रवाई करती सीएम फ्लाइंग टीम। -हप्र
Advertisement
चरखी दादरी, 18 अप्रैल (हप्र)सीएम फ्लाइंग व मार्केट कमेटी की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को दादरी के कई स्थानों पर गेहूं व सरसों के अवैध स्टॉक पर छापेमारी की है। टीमों ने तीन स्थानों पर कार्रवाई करते हुए जहां सैकड़ों क्विंटल सरसों व गेहूं का स्टॉक पकड़ा वहीं 1.38 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है।

मार्केट कमेटी व सीएम फ्लाइंग टीम ने जिले के गांव लोहरवाड़ा, अचीना और रानीला में रेड की तो दौरान खुले में अनाज के ढेर मिले। टीम को गेहूं व सरसों का जो स्टॉक मिला है उसकी मार्केट फीस नहीं कटवाई गई थी, जिसके चलते जुर्माना किया गया है। मार्केट कमेटी सचिव विजय कुमार व डीएमई ज्योति धनखड़ ने लोहरवाड़ा में 650 क्विंटल सरसों का स्टॉक पकड़ा, जिस पर मार्केट फीस सहित 62 हजार 652 रुपये जुर्माना किया गया है।

Advertisement

वहीं, गांव अचीना में 500 क्विंटल गेहूं पकड़ते हुए 57 हजार 125 रुपये मार्केट फीस व जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा रानीला में 150 क्विंटल गेहूं का स्टॉक मिला जिस पर 18 हजार 400 रुपये जुर्माना किया गया है। मार्केट कमेटी सचिव विजय कुमार ने बताया कि लगातार रोड चेकिंग व स्टॉक का निरीक्षण किया जा रहा है। बिना मार्केट फीस कटवाए जो कृषि उपज मिलती है उसकी मार्केट फीस वसूलने के साथ जुर्माना किया जा रहा है।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newslatest news