सीएम फ्लाइंग ने 650 क्विंटल सरसों व 650 क्विंटल गेहूं का अवैध स्टाॅक पकड़ा, लाखों का जुर्माना
मार्केट कमेटी व सीएम फ्लाइंग टीम ने जिले के गांव लोहरवाड़ा, अचीना और रानीला में रेड की तो दौरान खुले में अनाज के ढेर मिले। टीम को गेहूं व सरसों का जो स्टॉक मिला है उसकी मार्केट फीस नहीं कटवाई गई थी, जिसके चलते जुर्माना किया गया है। मार्केट कमेटी सचिव विजय कुमार व डीएमई ज्योति धनखड़ ने लोहरवाड़ा में 650 क्विंटल सरसों का स्टॉक पकड़ा, जिस पर मार्केट फीस सहित 62 हजार 652 रुपये जुर्माना किया गया है।
वहीं, गांव अचीना में 500 क्विंटल गेहूं पकड़ते हुए 57 हजार 125 रुपये मार्केट फीस व जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा रानीला में 150 क्विंटल गेहूं का स्टॉक मिला जिस पर 18 हजार 400 रुपये जुर्माना किया गया है। मार्केट कमेटी सचिव विजय कुमार ने बताया कि लगातार रोड चेकिंग व स्टॉक का निरीक्षण किया जा रहा है। बिना मार्केट फीस कटवाए जो कृषि उपज मिलती है उसकी मार्केट फीस वसूलने के साथ जुर्माना किया जा रहा है।