सीएम फ्लाइंग व गुप्तचर विभाग की टीम ने निजी अस्पताल में मारा छापा
नारनौल, 12 जुलाई (हप्र)सीएम फ्लाइंग व गुप्तचर विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शुक्रवार शाम को गांव धौलेड़ा में एक निजी अस्पताल पर छापा मारा। टीम ने जांच के बाद यहां से फर्जी डॉक्टर को हिरासत में लिया गया। अस्पताल से कई दवाओं को भी जब्त किया है। रेड के दौरान हेल्थ विभाग की टीम भी साथ रही और एचएसआईआईडीसी के मैनेजर ज्ञानवीर सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया था।
इस दौरान वहां मौजूद कनीना के कैमला गांव निवासी श्रवण कुमार नामक व्यक्ति डॉक्टर बताकर मरीजों का इलाज करता मिला। टीम द्वारा दस्तावेज मांगने पर उसके पास अस्पताल से जुड़ा कोई पंजीकरण नहीं मिला, न कोई वैध डिग्री या डिप्लोमा। जानकारी अनुसार सीएम फ्लाइंग को गांव धौलेड़ा में एक फर्जी अस्पताल चलने की सूचना मिली।
डॉक्टर अपने आपके पास आयुर्वेदिक डिग्री का दावा कर रहा था, मगर वह एलोपैथिक दवाएं मरीजों को दे रहा था। स्वास्थ्य विभाग से शामिल डॉक्टर पवन छिल्लर और डॉ. ललित मोहन (आयुर्वेद अधिकारी) ने मौके पर थाना प्रबंधक निजामपुर को लिखित शिकायत सौंपी।