ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गुरुग्राम की सफाई व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : विपुल गोयल

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा है कि गुरुग्राम की सफाई व्यवस्था को निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप पूर्ण कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से आह्वान किया कि वे इस कार्य को अभियान के रूप में...
रुग्राम में समस्याग्रस्त बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन साइट का दौरा करते निकाय मंत्री विपुल गोयल। -हप्र
Advertisement
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा है कि गुरुग्राम की सफाई व्यवस्था को निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप पूर्ण कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से आह्वान किया कि वे इस कार्य को अभियान के रूप में लेते हुए अपनी जिम्मेदारियों का शत-प्रतिशत निर्वहन करें और गुरुग्राम को एक सुंदर एवं स्वच्छ शहर बनाने में सक्रिय योगदान दें।

विपुल गोयल सोमवार को गुरुग्राम स्थित बंधवाड़ी प्लांट का निरीक्षण करने के उपरांत पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने नगर निगम अधिकारियों से शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट ली। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम एक वैश्विक शहर है और यहां किए जाने वाले प्रयासों का संदेश अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जाता है।

Advertisement

विजेता वार्ड को मुख्यमंत्री के हाथों मिलेगा सम्मान

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सफाई व्यवस्था को वार्ड स्तर पर क्रियान्वित करें। उन्होंने कहा कि पहले से निर्धारित प्रक्रिया में परिवर्तन करते हुए प्रत्येक वार्ड को स्वतंत्र इकाई मानकर काम किया जाए। इस अभियान के दौरान सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले वार्ड को मुख्यमंत्री के हाथों नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

बैठक में नगर निगम आयुक्त ने अवगत कराया कि 10 अगस्त से पहले सी एंड डी वेस्ट के निस्तारण हेतु टेंडर आवंटित कर दिया जाएगा। साथ ही मलबे के प्रोसेसिंग कार्य को भी समानांतर रूप से आगे बढ़ाया जा रहा है।

20 वर्ष पुरानी सीवर लाइन का होगा सर्वे

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने निर्देश दिए कि गुरुग्राम के अंदरूनी इलाकों में जलभराव की समस्या को ध्यान में रखते हुए 20 वर्ष पुरानी सीवर लाइनों का सर्वे कराया जाए। सर्वेक्षण के आधार पर यह तय किया जाएगा कि किन स्थानों पर जीर्णोद्धार अथवा नई सीवर लाइन की आवश्यकता है। उन्होंने इस कार्य के लिए एक माह की समय सीमा निर्धारित की है।

मानसून में गड्ढों को चिन्हित कर जल्द हो मरम्मत की तैयारी

कैबिनेट मंत्री ने बैठक में यह भी निर्देश दिए कि मानसून के कारण शहर की सड़कों पर उत्पन्न हुए गड्ढों को अभी से चिन्हित किया जाए ताकि बरसात के समाप्त होते ही उनकी मरम्मत का कार्य तत्काल शुरू किया जा सके। विपुल गोयल ने सोमवार को गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन साइट का दौरा किया।

इस दौरान उन्होंने नगर निगम गुरुग्राम द्वारा यहां किए जा रहे सौंदर्यीकरण, व्यू कटर लगाने, और अन्य सुधार कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए और कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। निकाय मंत्री ने घोषणा की कि रविवार, 4 अगस्त को साइट के मुख्य सडक़ और व्यू कटर के बीच के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने लिगेसी वेस्ट के निस्तारण के लिए टेंडर प्रक्रिया तेजी से शुरू करने की बात भी कही।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana news