मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

महेंद्रगढ़ जिले में स्वच्छता अभियान को लगे पंख, रोजाना उठ रहा 102.5 टन कूड़ा

जिला नगर आयुक्त रणवीर सिंह की लोगों से अपील, स्वच्छता में करें सहयोग हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार महेंद्रगढ़ जिले में जिला नगर आयुक्त रणवीर सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान-2025 के सकारात्मक परिणाम दिखाई देने लगे...
नारनौल के रेवाड़ी रोड पर दुकानदारों को समझाते डीएमसी रणवीर सिंह। - निस
Advertisement

जिला नगर आयुक्त रणवीर सिंह की लोगों से अपील, स्वच्छता में करें सहयोग

हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार महेंद्रगढ़ जिले में जिला नगर आयुक्त रणवीर सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान-2025 के सकारात्मक परिणाम दिखाई देने लगे हैं। नगर परिषदों और नगर पालिकाओं में रोजाना लगभग 102.5 टन कूड़े का उठान हो रहा है। इससे शहरों और कस्बों की सूरत बदलने लगी है और गली-मोहल्लों में सफाई व्यवस्था मजबूत हुई है।

जिला नगर आयुक्त रणवीर सिंह ने बताया कि अभियान के तहत नारनौल से प्रतिदिन 62 टन, महेंद्रगढ़ से 18 टन, कनीना से 7 टन, अटेली से 6.5 टन और नांगल चौधरी से 9 टन कचरा उठाया जा रहा है। सफाई कर्मचारी पूरी मेहनत और जिम्मेदारी के साथ इसमें जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस पहल से न केवल स्वच्छ माहौल बन रहा है बल्कि नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ रही है।

Advertisement

उन्होंने लोगों से अपील की कि सड़क या खाली प्लॉटों पर कचरा न डालें और जब भी कचरा उठाने वाले वाहन आएं तो उसमें ही कचरा डालें। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य जिले को स्वच्छ और सुंदर बनाना है, जिसके लिए नागरिकों का सहयोग जरूरी है। जिला नगर आयुक्त ने रविवार सुबह नारनौल के रेवाड़ी रोड पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने सड़क पर कूड़ा डालते पाए गए दुकानदारों को समझाया और सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसा करने पर चालान काटा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन कचरा उठाने के लिए वाहन भेजे जाते हैं और दुकानदारों सहित सभी नागरिकों को उनका ही उपयोग करना चाहिए।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi News
Show comments