ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, ज्वाइंट कमिश्रर को सौंपा ज्ञापन

ठेका प्रथा बंद कर एचकेआरएन में शामिल करने व हटाए कर्मचारियों की बहाली की मांग
Advertisement

रोहतक, 10 जुलाई (निस)

नगर निगम के सैकड़ों सफाई कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को ठेका प्रथा बंद कर एचकेआरएन में शामिल करने और हटाए गए कर्मचारियों की बहाली की मांग को लेकर नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और ज्वाइंट कमिश्नर को ज्ञापन सौपा। सफाई कर्मचारियों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।

Advertisement

जयहिंद सेना के प्रमुख नवीन जयहिंद ने कहा कि जब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहले ही कह चुके हैं कि हरियाणा में ठेका प्रथा को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और एचकेआरएन के तहत कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा तो नगर निगम सफाई अधिकारी कर्मचारियों को क्यों परेशान कर रहे है। ठेकेदार द्वारा सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है, जोकि सरासर गलत है।

ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि किसी भी कर्मचारी को सरकार द्वारा निर्धारित मिनिमम वेज से कम तनख्वाह नहीं दी जाएगी, जिसमें ड्राइवर की 13,683 व हेल्पर की 11,257 व अन्य सभी इंसेंटिव शामिल है। उन्होंने बताया कि कर्मचारी रोजगार जाने की चिंता न करें, वर्तमान टेंडर के हिसाब से जिन कर्मचारियों को हटाया गया है उन्हें प्राथमिकता देते हुए तीन महीने बाद या उससे पहले दोबारा काम पर रख लिया जाएगा।

ठेकेदार को आदेश दिए है कि सफाई कर्मचारियों की तनख्वाह जल्द से जल्द दे अगर सोमवार तक वेतनमान नहीं मिला तो वह उन्हें इसकी जानकारी दे, ताकि ठेकेदार के खिलाफ भी कारवाई की जाए।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news