सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन, सिंचाई मंत्री के नाम सौंपा ज्ञाापन
भिवानी, 23 जून (हप्र)
बार-बार समझौता वार्ता होने के बावजूद सफार्ई कर्मचारियों की मांगें पूरी न करने के विरोध में नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा की भिवानी इकाई ने सोमवार को नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के इकाई प्रधान जयहिंद पहलवान के नेतृत्व में शहर में उलटी झाड़डू लेकर व काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रदेश की सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए 18 सूत्रीय मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की। प्रदर्शन में बड़ी संख्या मेंं सफाई कर्मचारियों ने भाग लिया तथा 9 जुलाई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शाामिल होने की बात कही। उन्होंने कहा कि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे 29 जून को नगर निकाय मंत्री विपुल गोयल के आवास का घेराव किया जाएगा। नगरपालिका कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव पुरुषोत्तम दानव ने बताया कि वर्ष 2014 से भाजपा सरकार ने अभी तक एक भी सफाई कर्मचारी व सीवरमैन को पक्का नहीं किया है। कौशल रोजगार निगम के तहत एक लाख 20 हजार के तहत कर्मचारी लगाए गए है, परन्तु इनमें सफाई कर्मचारी व सीवरमैन की कोई नियुक्ति नहीं की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2014 में संकल्प पत्र में सफाई कर्मचारियों को पक्का करने की बात कही थी, लेकिन उनमें से किसी को भी पक्का नहीं किया गया। इस अवसर पर रमेश कुमार, भारत, अमित बागड़ी, शेर सिंह, प्रवीण, मनीषा, ज्योति, मालती, रवि, दिलबाग सिंह, सोनू कुमार, लोहारू से आशू, संजय, अशोक मौजूद रहे।