दसवीं की छात्रा से हिसार पीजी में दुष्कर्म, केस दर्ज
हिसार के एक निकटवर्ती गांव में 14 वर्षीय दसवीं कक्षा की छात्रा को हिसार के एक पीजी में लाकर दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसके माता-पिता मजदूरी का काम करते हैं और वह दसवीं कक्षा की छात्रा है। उसका पड़ोसी होशियार सिंह उसकी गली में आता-जाता था और उसको अपनी बातों में बहला लिया और अपना मोबाइल नंबर दे दिया। इसके बाद वह उसकी बातों में आ गई और उससे घर के मोबाइल नंबर से बातचीत करने लगी। इसके बाद होशियार सिंह भी उसके घर वाले नंबर पर बातचीत करने लगा और कहा कि उससे बातचीत नहीं की तो वह सारी बातें उसके परिजनों को बता देगा। फिर उसने होशियार सिंह के डर से सारी बात घर पर बता दी और उससे बात करनी बंद कर दी।
गत 28 जुलाई, 2025 को स्कूल से घर जा रही थी तो होशियार सिंह से मिला और जान से मारने की धमकी देकर कहा कि अगले दिन सुबह 7 बजे गली के कोने पर मिलना। इसके बाद गत 29 जुलाई को वह गली के कोने पर खड़ी हो गई और होशियार सिंह एक गाड़ी में बिठाकर उसको हिसार के एक पीजी में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने सारी घटना अपने माता-पिता को बता दी और फिर पुलिस को शिकायत दी।