ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सीजेएम ने किया सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण

महिलाओं व बच्चों की सहायता के लिए दिए जरूरी निर्देश
हिसार के सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण करते सीजेएम अशोक कुमार। -हप्र
Advertisement
हिसार, 16 मई (हप्र)

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अशोक कुमार ने शुक्रवार को सखी वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को महिलाओं व बच्चों की मदद के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

Advertisement

इस मौके पर सीजेएम ने कहा कि घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, बाल शोषण या किसी अन्य तरह की हिंसा का शिकार महिलाएं व बच्चे 24 घंटे संचालित हेल्पलाइन नंबर 181 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान सीजेएम ने उन केस रजिस्टरों की भी जांच की जिनमें हिंसा की शिकार महिलाओं को सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा दी गई सेवाओं का उल्लेख था।

सीजेएम अशोक कुमार ने केंद्र पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि कोई भी पीडि़त महिला नि:शुल्क वकील की सेवा लेना चाहती है, तो उसे सीधे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जोड़ा जाए। सीजेएम ने यह भी बताया कि सखी वन स्टॉप सेंटर पर दी जाने वाली सेवाओं के अंतर्गत हिंसा से प्रभावित महिलाओं को 24 घंटे सहायता, शिकायत दर्ज कराने में मदद, और संबंधित एजेंसियों से समन्वय करके त्वरित राहत प्रदान की जाती है। यह केंद्र पीडि़त महिलाओं के लिए एक सुरक्षित ठिकाना है, जहां उन्हें न्याय दिलाने की हर संभव कोशिश की जाती है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news