Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सीजेआई सूर्यकांत 6 दिसंबर को भौंडसी जेल में आईटीआई का करेंगे शुभारंभ

हाईकोर्ट के जस्टिस अश्विनी कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल ने लिया जायजा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में सोमवार को पंजाब -हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अश्विनी कुमार मिश्रा भोंडसी जिला कारागार का दौरा करते हुए।
Advertisement
जिला कारागार भौंडसी में कैदियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित नव-निर्मित आईटीआई का शुभारंभ आगामी 6 दिसंबर को भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत द्वारा किया जाएगा। यह पहल न्यायपालिका की उस संवेदनशील सोच को दर्शाती है, जिसके तहत कारागारों को सुधार, पुनर्वास और कौशल विकास का केंद्र बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस आईटीआई के माध्यम से कैदियों को तकनीकी शिक्षा एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वे रिहाई के बाद सम्मानजनक आजीविका के साथ समाज में पुनः स्थापित हो सकें।

मुख्य न्यायाधीश के प्रस्तावित दौरे को ध्यान में रखते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अश्विनी कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हाईकोर्ट का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिला कारागार भौंडसी पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में जस्टिस पंकज जैन, जस्टिस कुलदीप तिवारी, जस्टिस सुदीप्ति शर्मा और जस्टिस शालिनी सिंह नागपाल भी शामिल रहे।

Advertisement

प्रतिनिधिमंडल के गुरुग्राम आगमन पर डीसी अजय कुमार ने सभी न्यायाधीश का स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कारागार में आईटीआई से संबंधित अवसंरचना, प्रशिक्षण क्षमताओं तथा सुविधाओं का गहन अवलोकन किया। उन्होंने कारागार अधीक्षक और अन्य अधिकारियों से तैयारियों की विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि सभी व्यवस्थाएँ मुख्य न्यायाधीश के आगमन से पूर्व सुचारू और मानकों के अनुरूप पूरी हो सकें।

Advertisement

न्यायाधीश जस्टिस अश्विनी कुमार मिश्रा ने निरीक्षण के दौरान वर्कशॉप, जेल रेडियो, कंप्यूटर लैब, इलेक्ट्रॉनिक्स लैब, फिजिक्स लैब, संगीतशाला, सैलून और स्किल डेवलपमेंट सेंटर का दौरा किया। उन्होंने प्रत्येक केंद्र पर उपलब्ध संसाधनों, प्रशिक्षण सामग्री, प्रशिक्षकों की उपलब्धता तथा कैदियों की भागीदारी को विस्तार से परखा। न्यायाधीश ने कहा कि आईटीआई सहित विभिन्न कौशल केंद्र कैदियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में अत्यंत प्रभावी साबित होंगे।

इस अवसर पर डीजी (जेल) आलोक राय, आईजी (जेल) सतीश बालन, डीसी अजय कुमार, सीपी विकास अरोड़ा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की चेयरमैन वाणी गोपाल शर्मा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राकेश कादियान, अधीक्षक जिला कारागार भौंडसी विवेक चौधरी, डीसीपी(पूर्व) गौरव राजपुरोहित, डीसीपी (साउथ) हितेश यादव, अतिरिक्त निगम आयुक्त रविंद्र यादव, एसडीएम सोहना अखिलेश यादव, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता चरणदीप राणा, जिला कारागार के उप अधिक्षक संदीप कुमार, अनिल व अमित सहित जिला प्रशासन, जिला कारागार व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
×