मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आकार लेने लगा है सिरसा में सिटी सेंटर का मल्टी स्टोरी प्रोजेक्ट

महानगरीय तर्ज पर विकसित की जारी बहुमंजिला मार्केट
डबवाली रोड पर बन रहा सिटी सेंटर।
Advertisement

डबवाली रोड पर रेलवे लैंड पर श्रीमत टेक्सवर्थ प्रा. लिमिटेड द्वारा करीब सवा सात एकड़ एरिया में विकसित की जा किया जा रहा मल्टी स्टोरी प्रोजेक्ट आकार लेने लगा है। करीब 40 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। इसे महानगरीय तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। यहां मल्टी स्टोरी कमर्शियल-कम-रेजीडेंशियल काम्पलेक्स बनाए जा रहे हैं, जिनके बीच करीब 60 फुट चौड़ी सड़क होगी। इस बहुमंजिली मार्केट में 107 बड़े और 36 छोटे आकार की दुकानें बनाई जानी है। दुकानों के आगे करीब 6 फुट चौड़ा फुटपाथ होगा। श्रीमत टेक्सवर्थ प्रा. लिमिटेड द्वारा श्रीमत सिटी सेंटर के नाम से विकसित की जा रहे इस मल्टी स्टोरी प्रोजेक्ट की गूंज प्रदेश व एनसीआर तक सुनाई पड़ने लगी है। प्राॅपर्टी में निवेश करने के इच्छुक लोग इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखा रहे है।

सिरसा को मिलेगी नई पहचान, भूकंपरोधी होगी पूरी बिल्डिंग

सिटी सेंटर के निर्माण से सिरसा को एक नई पहचान मिलने जा रही है। वासियों की सबसे बड़ी वाहन पार्किंग की समस्या का यहां समाधान किया गया है। यहां करीब 600 वाहन पार्क किए जा सकेंगे। कंपनी के डायरेक्टर माधव जैन ने बताया कि पूरी बिल्डिंग भूकंपरोधी बनाई जा रही है। श्रीमत सिटी सेंटर के बगल में रेलवे का 2.5 एकड़ में पब्लिक पार्क है।

Advertisement

Advertisement
Show comments