Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आकार लेने लगा है सिरसा में सिटी सेंटर का मल्टी स्टोरी प्रोजेक्ट

महानगरीय तर्ज पर विकसित की जारी बहुमंजिला मार्केट
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
डबवाली रोड पर बन रहा सिटी सेंटर।
Advertisement

डबवाली रोड पर रेलवे लैंड पर श्रीमत टेक्सवर्थ प्रा. लिमिटेड द्वारा करीब सवा सात एकड़ एरिया में विकसित की जा किया जा रहा मल्टी स्टोरी प्रोजेक्ट आकार लेने लगा है। करीब 40 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। इसे महानगरीय तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। यहां मल्टी स्टोरी कमर्शियल-कम-रेजीडेंशियल काम्पलेक्स बनाए जा रहे हैं, जिनके बीच करीब 60 फुट चौड़ी सड़क होगी। इस बहुमंजिली मार्केट में 107 बड़े और 36 छोटे आकार की दुकानें बनाई जानी है। दुकानों के आगे करीब 6 फुट चौड़ा फुटपाथ होगा। श्रीमत टेक्सवर्थ प्रा. लिमिटेड द्वारा श्रीमत सिटी सेंटर के नाम से विकसित की जा रहे इस मल्टी स्टोरी प्रोजेक्ट की गूंज प्रदेश व एनसीआर तक सुनाई पड़ने लगी है। प्राॅपर्टी में निवेश करने के इच्छुक लोग इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखा रहे है।

सिरसा को मिलेगी नई पहचान, भूकंपरोधी होगी पूरी बिल्डिंग

सिटी सेंटर के निर्माण से सिरसा को एक नई पहचान मिलने जा रही है। वासियों की सबसे बड़ी वाहन पार्किंग की समस्या का यहां समाधान किया गया है। यहां करीब 600 वाहन पार्क किए जा सकेंगे। कंपनी के डायरेक्टर माधव जैन ने बताया कि पूरी बिल्डिंग भूकंपरोधी बनाई जा रही है। श्रीमत सिटी सेंटर के बगल में रेलवे का 2.5 एकड़ में पब्लिक पार्क है।

Advertisement

Advertisement
×