सिरसा में महानगरीय तर्ज पर बन रहा सिटी सेंटर, 40 फीसदी निर्माण कार्य पूरा
डबवाली रोड के नजदीक रेलवे की जमीन पर टेक्सवर्थ प्रा. लिमिटेड द्वारा करीब सवा 7 एकड़ एरिया में बन रहे मल्टी स्टोरी प्रोजेक्ट का करीब 40 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसे महानगरीय तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। यहां मल्टी स्टोरी कॉमर्शियल-कम-रेजिडेंशियल काॅम्पलेक्स बनाए जा रहे हैं, जिनके बीच करीब 60 फुट चौड़ी सड़क होगी। इस बहुमंजिला मार्केट में 107 बड़े और 36 छोटे आकार की दुकानें बनाई जानी हैं। दुकानों के आगे करीब 6 फुट चौड़ा फुटपाथ होगा।
टेक्सवर्थ प्रा. लिमिटेड द्वारा सिटी सेंटर के नाम से बनाए जा रहे इस मल्टी स्टोरी प्रोजेक्ट की गूंज प्रदेश व एनसीआर तक सुनाई पड़ने लगी है। प्रॉपर्टी में निवेश करने के इच्छुक लोग इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। सिटी सेंटर के निर्माण से सिरसा को एक नई पहचान मिलेगी, क्योंकि शहर के बीचों-बीच पहला ऐसा प्रोजेक्ट है, जिसमें एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। सिरसावासियों की सबसे बड़ी वाहन पार्किंग की समस्या का यहां समाधान किया गया है। यहां करीब 600 वाहन पार्क किए जा सकेंगे। कंपनी के डायरेक्टर माधव जैन ने बताया कि पूरी बिल्डिंग भूकंपरोधी बनाई जा रही है। साथ ही फायर फाइटिंग सिस्टम की भी व्यवस्था की गई है।