न्यूनतम वेतन रिवाइज करवाने के लिये 20 जून को मांग दिवस मनाएगी सीटू
रोहतक, 14 जून (हप्र)आज सुखपुरा चौक स्थित प्रभात भवन में आयोजित सीटू के जिलास्तरीय पदाधिकारियों की मीटिंग निर्णय लिया गया कि न्यूनतम वेतन लागू करने व चारों लेबर कोड रद्द करने जैसी मांगों को लेकर औद्योगिक मजदूरों के बीच सप्ताह...
Advertisement
रोहतक, 14 जून (हप्र)आज सुखपुरा चौक स्थित प्रभात भवन में आयोजित सीटू के जिलास्तरीय पदाधिकारियों की मीटिंग निर्णय लिया गया कि न्यूनतम वेतन लागू करने व चारों लेबर कोड रद्द करने जैसी मांगों को लेकर औद्योगिक मजदूरों के बीच सप्ताह भर अभियान चलाकर 20 जून को मांग दिवस मनाया जाएगा। बैठक के अध्यक्षता सीटू जिला प्रधान कमलेश लाहली ने की।
इस दौरान न्यूनतम वेतन रिवाइज करने की मांग को लेकर औद्योगिक श्रमिकों के बीच सप्ताह भर का विशेष अभियान चलाकर 20 जून को मांग दिवस मनाने का फैसला लिया गया। बैठक में पीजीआई रोहतक में आंदोलनरत अनुबंध कर्मचारियों के आंदोलन के प्रति एकजुट प्रकट करते हुए सरकार से मांग की गई की वह अपनी दोगली नीति छोड़कर कर्मचारी की मांगों का समाधान करें।
Advertisement
इस दौरान सीटू के जिला सचिव कामरेड विनोद, जिला उप प्रधान रामचंद्र सिवाच, जिला कोषाध्यक्ष धर्मवीर हुड्डा, आशा वर्कर्स यूनियन की जिला सचिव फूलवती, हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा के भगत सिंह, भवन निर्माण कामगार यूनियन के जिला प्रधान सतपाल, मिड डे मील वर्कर्स यूनियन की जिला प्रधान बबीता, ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रकाशचंद्र मौजूद रहे।
Advertisement