मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चौकीदार की लाठी से पीटकर हत्या

गांव बिंदरौली-जगदीशपुर रोड पर सड़क के पास पड़ा मिला शव
Advertisement

सोनीपत, 11 जून (हप्र)

गांव गढ़ी बाला के चौकीदार की लाठी-डंडों से पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह उनका शव गांव बिंदरौली-जगदीशपुर रोड पर सड़क के पास पड़ा मिला। भाई के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। चौकीदार परिवार से अलग गांव की चौपाल में रहता था।

Advertisement

गांव गढ़ी बाला निवासी सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसके बड़े भाई राजबीर (52) गांव का चौकीदार था। वह पिता के निधन के बाद करीब 20 साल से चौकीदार का काम करता था। मंगलवार शाम को उन्होंने भाई को गांव बिंदरौली निवासी पिंटू शर्मा की अड्डे पर स्थित परचून की दुकान पर देखा था। बुधवार सुबह करीब 8 बजे पता लगा कि उसके भाई राजबीर का शव गांव बिंधरौली से जगदीशपुर रोड पर सड़क के पास पड़ा है। वह अपने परिचित आनंद के साथ मौके पर पहुंचा तो भाई का शव सड़क के पास पड़ा दिखाई दिया। राजबीर के सिर के पिछले हिस्से, कान व चेहरे पर चोट के निशान थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

परिजनों का कहना है कि राजबीर 5 भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। बताया जा रहा है कि करीब 20 पहले वह असम से युवती को शादी कर लेकर आया था, लेकिन वह भी उसको छोड़कर चली गई थी। उसके बाद से वह चौपाल में अकेला ही रहता था। पुलिस ने राजबीर के शव के पास ही खून से सना कपड़े का परना व लाठी बरामद की है। लाठी राजबीर के पास ही रहती थी। परना भी उन्हीं का होने का अंदेशा जताया है। परिजनों का कहना है कि राजबीर की यहां हत्या की गई है या किसी अन्य स्थान पर हत्या करने के बाद शव को यहां फेंका गया है। इस मामले में जांच की जाए।

Advertisement
Show comments