चौ. बंसीलाल अस्पताल में किया जागरूकता कार्यक्रम
भिवानी (हप्र) : स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे पर चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के रूप में सिविल सर्जन डाॅ. रघुवीर शांडिल्य व प्रधान चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बलवान सिंह थे। नर्सिंग विद्यालय की छात्राओं द्वारा ओरल हेल्थ को लेकर लघु नाटिका प्रस्तुत की। सिविल सर्जन डाॅ. रघुवीर शांडिल्य ने कहा कि मौखिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों और मौखिक स्वच्छता के महत्व के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 20 मार्च को वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे मनाया जाता है। ओरल हेल्थ का ध्यान रखना सिर्फ दांतों और मसूड़ों की सेहत तक ही सीमित नहीं है। मौखिक स्वच्छता में गड़बड़ी के कारण ब्रेन और हार्ट हेल्थ पर भी नकारात्मक असर हो सकता है। प्रधान चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बलवान सिंह ने कहा कि लाइफस्टाइल और आहार में गड़बड़ी का असर संपूर्ण स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाला हो सकता है। उप-सिविल सर्जन डाॅ. विनोद पंवार ने बताया कि आंकड़े बताते हैं कि लगभग 50 फीसदी भारतीय वयस्क पेरियोडेंटल बीमारी से पीड़ित हैं। दंत रोग विशेषज्ञ डाॅ. लता पंवार ने कहा कि मौखिक स्वच्छता में गड़बड़ी के कारण ब्रेन और हार्ट हेल्थ पर भी नकारात्मक असर हो सकता है।