करियर वही चुने जो दिल और दिमाग के करीब हो : कुलपति
हरियाणा खेल विश्वविद्यालय, राई के कुलपति एवं पूर्व पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने विद्यार्थियों को अपने करियर चयन के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि करियर वही चुनें जो आपके दिल और दिमाग के करीब हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि मेरे पास समय नहीं है, कहना सही नहीं है, क्योंकि समय सभी को समान रूप से मिलता है।
जरूरी है कि छात्र अपनी रुचि और क्षमता को पहचानें और उसी दिशा में मेहनत करें। कुलपति ने लाइफ स्किल वर्कशॉप में लगभग 400 विद्यार्थियों से संवाद करते हुए सलाह दी कि अपने पसंदीदा विषयों की सूची बनाएं, उन पर मनन करें और नियमित प्रयास करें। उन्होंने हार्डवर्क और स्मार्टवर्क के संतुलन पर जोर देते हुए कहा कि असली सफलता केवल मेहनत, समर्पण और सही रणनीति से मिलती है।
अशोक कुमार ने थॉमस एडिसन और अन्य सफल व्यक्तियों के उदाहरण देते हुए बताया कि लगातार असफलताओं के बावजूद लगन और अनुशासन से लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने एकलव्य की तरह अनुशासन, एकाग्रता और समर्पण की आवश्यकता पर भी जोर दिया। कुलपति ने कहा कि जोखिम हर जगह है, लेकिन सफलता उन्हीं को मिलती है जो जोखिम लेने का साहस रखते हैं।